हथेली पर यात्रा रेखा: जिनकी हथेली पर होते हैं ये शुभ निशान वे करते हैं विदेश यात्रा

हथेली पर यात्रा रेखा: जिनकी हथेली पर होते हैं ये शुभ निशान वे करते हैं विदेश यात्रा

हथेली पर कई तरह की रेखाएं और निशान बने हुए होते हैं। हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सभी का अलग-अलग महत्व होता है। इन्हीं रेखाओं में एक रेखा विदेश यात्रा की भी है। हथेली पर यात्रा रेखा कई जगहों पर बनती है। यात्रा रेखाओं के जरिए से हम यह जान सकते हैं कि व्यक्ति अपने जीवन में कभी विदेश यात्रा कर पाएगा या नहीं। आइए जानते हैं हथेली पर बनने वाली विदेश यात्रा योग....


हथेली पर अगर कोई लकीर जीवन रेखा से निकलकर भाग्य रेखा को पार करते हुए दूसरी ओर चंद्र पर्वत की तरफ जाए तो यह विदेश यात्रा का योग बनता है। ये लकीर जितनी गहरी और साफ सुथरी होगी विदेश में ज्यादा रहने का अनुभव मिलेगा।
If a streak on the palm crosses the life line and crosses the fate line and goes towards the lunar mountain on the other side, then it becomes the sum of traveling abroad.  The deeper and clearer this line is, the more stay abroad you will get.

अन्य खबरें:-












Comments

Popular posts from this blog

* पिता नहीं है तो क्या हुआ, चाचा ताऊ तो जिंदा हैं *