ऐसे रखी तिजोरी कर देती है मालामाल, ये काम करने से बचें

 

ऐसे रखी तिजोरी कर देती है मालामाल, ये काम करने से बचें 

वास्तु के नियमों के अनुसार घर में दिशा बहुत महत्व रखती है। किस दिशा में क्या रखना चाहिए, क्या नहीं वास्तु में इससे जुड़ी कई बातें बताई गई हैं। वास्तु के अनुसार कुछ वास्तु नियमों का पालन कर आप विभिन्न समस्याओं से निजात पा सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं तिजौरा के वास्तु के ऐसे उपाय, जिन्हें आजमाकर आप अपने खर्चों को कम करके अपने धन में इजाफा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि तिजोरी यानी कुबेर का स्थान। इसलिए तिजोरी को घर के उत्तरी कमरे में रखने चाहिए। तिजोरी को घर में रखते समय दिशा का खास ध्यान रखें। आपकी तिजौर का फेस पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए, यानी आपकी तिजोरी का दरवाजा पूर्व दिशा की तरफ खुलना चाहिए। अगर आपने तिजोरी का मुंह दक्षिण में किया हुआ है तो इसका मुहं पूर्व की तरफ कर दें। तिजोरी के कमरे में सिर्फ एक ही प्रवेश द्वार होना चाहिए।

तिजोरी को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें किसी प्रकार की गंदगी और व्यर्थ का सामान न हो। वहीं तिजोरी को कभी भी गंदे हाथों से नहीं छूना चाहिए। इसलिए कोशिश करें इसका स्थान हमेशा साफ-सुथरा रहे। वास्तु के ये उपाय आपके जीवन में पैसों की आर्थिक तंगी को दूर करके धन के मार्ग खोलेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

अलवर का इतिहास और 10 प्रमुख पर्यटन स्थल – Alwar Ka Itihas Aur 10 Pramukh Paryatan Sthal In Hindi

* पिता नहीं है तो क्या हुआ, चाचा ताऊ तो जिंदा हैं *

अलवर के पर्यटन स्थल सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य – Alwar Ke Paryatan Sthal Sariska Wildlife Sanctuary In Hindi