Business Idea: सिर्फ 12,000 रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, 3 महीने में कमा लेंगे लाखों रुपये

 

Business Idea: सिर्फ 12,000 रुपये में शुरू करें यह सुपरहिट बिजनेस, 3 महीने में कमा लेंगे लाखों रुपये

Business Idea: यह एक ऐसा बिजनेस है जिसने न जाने कितने लोगों की जिंदगी बदल दी है, बहुत से लोग तुरंत लखपति बन गए



जानिए कैसे होती है तुलसी के पौधे की खेती

तुलसी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खेती के लिए सबसे पहले जून-जुलाई में बीजों के मााध्यम से नर्सरी तैयार की जाती है. नर्सरी तैयार होने के बाद इसकी रोपाई की जाती है. रोपाई के दौरान लाइन से लाइन की दूरी 60 सेमी. और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी. रखी जाती है. 100 दिनों के भीतर तैयार हो जाता है, जिसके बाद कटाई की प्रकिया का पालन किया जाता है.
इस पौधे की सबसे खास बात ये 

>पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती
>100 दिनों के अंदर कटाई
>कम लागत में ज्यादा मुनाफा
>कम लागत ज्यादा मुनाफा
>दवाओं में उपयोग

तुलसी के ये हैं फायदे

तुलसी के पौधे को वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. इसकी शाखाएं, पत्ती और बीज सभी का अपना-अपना महत्व है,. हालांकि तुलसी के पौधों की पूजा का पौराणिक महत्व भी है, यही वजह है कि देश के अधिकतर घरों के आंगन में इसके पौधे जरूर दिखाई दे जाते हैं|



Comments

Popular posts from this blog

अलवर का इतिहास और 10 प्रमुख पर्यटन स्थल – Alwar Ka Itihas Aur 10 Pramukh Paryatan Sthal In Hindi

अलवर के पर्यटन स्थल सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य – Alwar Ke Paryatan Sthal Sariska Wildlife Sanctuary In Hindi

* पिता नहीं है तो क्या हुआ, चाचा ताऊ तो जिंदा हैं *