Startup Business: एक छोटी सी मशीन खरीद हर दिन कमाएं 4000 रुपए, सरकार भी करेंगी मदद, जानिए!

 

Startup Business: एक छोटी सी मशीन खरीद हर दिन कमाएं 4000 रुपए, सरकार भी करेंगी मदद, जानिए!

केले के चिप्स ,आलू के चिप्स का बिजनेस कर आप कमा सकते है लाखो रूपए!

Startup Business: दिनों दिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब नौकरी में मिलने वाली तनख्वाह कम पड़ने लगी है। नौकरी के तनख्वाह से  मुश्किल घर का गुजारा हो पा रहा है। ऐसे में अगर आप पैसे की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो अपना बिजनेस शुरू करें। घर बैठे ऐसे कई बिजनेस है जिन्हें स्टार्ट किया जा सकता है। वही इस बिजनेस से प्रतिदिन 5000 रुपए की आमदनी होती है।

केले का चिप्स बनाने का बिजनेस

केले के चिप्स सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। आम लोगों में बढ़ रही शुगर की बीमारी आलू के चिप्स खाने मे परहेज करते हैं लेकिन केले के चिप्स का सेवन सभी कर सकते हैं। ऐसे ने अगर केले के चिप्स बनाने का कारोबार शुरू किया जाए तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

खरीदें मशीन-



केले के चिप्स बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए चिप्स बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होती है। चिप्स बनाने वाली मशीन 35 से 50 हजार रुपए में मिल जाती है। वही इस मशीन को लगाने के लिए करीबन 5 से 6 हजार स्क्वायर फीट जमीन प्लॉट की आवश्यकता होती है। जिसमें एक सेड बना हो।


इन सामानों की पड़ती है आवश्यकता

केले के चिप्स के लिए कच्चे माल के तौर पर मुख्य रूप से कच्चे केले, नमक, खाद्य तेल एवं अन्य मसालों की आवश्यकता होती है। साथ ही केलों को धोने के लिए टैंक और केलों को छीलने की मशीन लेनी होगी। फ्राई करने की मशीन, मसाला मिलाने वाली मशीन, पाउच प्रिंटिंग मशीन तथा प्रयोगशाला उपकरण की आवश्यकता होती है। यह सभी सामान छोटे छोटे होते हैं लेकिन बहुत ही उपयोगी है। बिना इनके काम करना संभव नहीं है। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है।


लागत कुछ इस तरह:-

50 किलो चिप्स बनाने के लिए सवा कुंटल कच्चे केले की आवश्यकता होती है जो करीबन 1000 रुपए में मिल जाएगा। वहीं अन्य लगने वाले सामान मिलाकर 50 किलो चिप्स बनाने में करीबन 3 हजार रुपए आता है। वहीं 1 किलो चिप्स की कीमत 90 से 100 रुपए के करीब है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुनाफा कमा सकते हैं।

AADI Men's Blue Sports Shoes



Comments

Popular posts from this blog

अलवर का इतिहास और 10 प्रमुख पर्यटन स्थल – Alwar Ka Itihas Aur 10 Pramukh Paryatan Sthal In Hindi

अलवर के पर्यटन स्थल सरिस्का वन्यजीव अभयारण्य – Alwar Ke Paryatan Sthal Sariska Wildlife Sanctuary In Hindi

* पिता नहीं है तो क्या हुआ, चाचा ताऊ तो जिंदा हैं *