सुख-समृद्धि के लिए होली के दिन करें ये उपाय

 सुख-समृद्धि के लिए होली के दिन करें ये उपाय


28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को रंगों के साथ होली मनाई जाएगी। दो दिवसीय होली के इस त्योहार पर ग्रहों-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग देखने को मिल रहा है। इस दिन गुरु व शनि एक ही राशि में स्थित होंगे, साथ ही होली भी वृद्धि योग में मनाई जाएगी। इसके साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, अमृत काल के साथ-साथ ध्रुव योग भी बन रहा है। इन शुभ योग के बीच होली पर अगर कुछ उपाय किए जाएं तो जीवन में सुख-समृद्धि की बरसात हो सकती है। शास्त्रों में बताए इन उपाय से न सिर्फ धन संबंधित समस्या का अंत होता है और बल्कि आपके हर कार्य धीरे-धीरे बनने लगते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में….


घर में होगा लक्ष्मी का वास

होलिका दहन की रात पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठें। फिर सात कौड़ियों व एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित कर दें। इस बाद मूंगे या फिर तुलसी माला से 108 बार ‘ओम गं गणपतये नमः’ मंत्र का जप करें। जब जप संपन्न हो जाए तो पूरी समाग्री को किसी सूनसान जगह पर जाकर एक गड्ढा खोदकर दबा दें। ऐसा करने से दरिद्रता खत्म हो जाएगी और घर में लक्ष्मी का वास होगा।


रोजगार की तलाश होगी पूरी

आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं या फिर आपको नए अवसर नहीं मिल रहे हैं तो होलिका दहन की रात 12 बजे से पहले एक दाग रहित नींबू लें और उसे चौराहे पर जाकर काटकर चारों ओर फेंक दें और फिर वापस घर आ जाएं। ध्यान रहे कि ऐसा करते समय पीछे मुडकर न देखें और कोई ऐसा करते देख न लें। ऐसा करने से आपके बुरे दिन खत्म हो जाएंगे और रोजगार की तलाश भी पूरी हो जाएगी।




Comments

Popular posts from this blog

* पिता नहीं है तो क्या हुआ, चाचा ताऊ तो जिंदा हैं *